फर्रुखाबाद। बिजली विभाग में ग्रामीण खंड कार्यालय के जर्जर भवन में शुक्रवार को अचानक ईंटें गिरने से उपभोक्ता चुटहिल हाे गया। घटना से जर्जर भवन में काम कर रहे कर्मचारी भयभीत हैं।
कमालगंज क्षेत्र के गांव ईशेपुर निवासी निरंजन चौहान नलकूप का कनेक्शन कराने बिजली विभाग के ग्रामीण खंड कार्यालय आए थे। कंप्यूटर कक्ष में वे पंजीकरण करा रहे थे। इसी दौरान खिड़की के ऊपरी छत से ईंटें टूटकर गिरने लगीं। एक ईंट निरंजन के सिर से रगड़ती हुई पीठ पर लगी। इससे वह चुटहिल हो गए। वहां खड़े अन्य उपभोक्ता व कर्मचारी कक्ष से बाहर की ओर भाग खड़े हुए।
कर्मचारियों का कहना है कि ईंट सीधे सिर पर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गत माह पास में ही एसडीओ के जर्जर कार्यालय भवन की छत से ईंट सहित प्लास्टर टूटकर गिरने से कंप्यूटर व अभिलेख क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस दौरान कक्ष में ताला पड़ा होने से अनहोनी होने से बच गई थी। कई दशक पुराने जर्जर भवन में कार्यालयों का संचालन होने से कर्मचारियों को जान का खतरा बना हुआ है। बरसात में छत से पानी टपकने से अभिलेख भी सुरक्षित नहीं हैं।
भवन निर्माण के लिए भेजा जा चुका प्रस्ताव
अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना ने बताया कि जर्जर भवन में चल रहे कार्यालयों को फिलहाल अपने कार्यालय में शिफ्ट कराने पर विचार किया जा रहा है। नए भवन निर्माण के लिए वह प्रस्ताव भी भेज चुके हैं। इसका कानपुर से टेंडर हो जाने की भी जानकारी मिली है। नया भवन न बनने तक वह अपने कार्यालय में शिफ्ट कराकर कार्य कराएंगे।