फर्रुखाबाद। बसपा नेता के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख भाई बब्बन को हरदोई जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। एसओजी ने धोखाधड़ी के मुकदमे में रविवार को बब्बन को लखनऊ से गिरफ्तार कर सोमवार को जिला जेल भेजा था।

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज निवासी एकलव्य कुमार ने 17 मार्च को फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे (वर्तमान में फिरोजाबाद जेल में निरूद्ध), पूर्व ब्लाॅक प्रमुख भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन, अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, मोहल्ला दीवान मुबारक इसरार अहमद, मोहल्ला कुचिया निवासी राधेश्याम अवस्थी, मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी राकेश कुमार, तत्कालीन सहायक चकबंदी अधिकारी सत्यप्रकाश सचान, हरिओम अवस्थी व चकबंदी कर्मचारी अनिरुद्ध के खिलाफ धोखाधड़ी व जाति सूचक गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोप लगाया कि वर्ष 2005 में इन लोगों ने चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों से सांठगांठ कर जमीन हड़प ली। विरोध करने पर जाति सूचक गाली-गलौज कर अपमानित किया। इसकी विवेचना सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह कर रहे हैं। रविवार को एसओजी ने अमित दुबे उर्फ बब्बन को लखनऊ से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सोमवार को जिला जेल भेज दिया था। अमित दो दिन तक जिला जेल में रहे। गुरुवार को उनको हरदोई जेल के लिए स्थानांतरित कर रवाना कर दिया गया। जेलर अखिलेश कुमार ने बताया कि अमित दुबे उर्फ बब्बन को हरदोई जिला जेल में भेजा गया है।



Source link

Verified by MonsterInsights