
nsui
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई ने चारों पदों के लिए नामों की लिस्ट जारी की है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर नामों का ऐलान किया है। इस बार एनएसयूआई ने डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर हितेश गुलिया, उपाध्यक्ष पद पर अभि दहिया, सचिव पद पर यक्ष्ना शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर शुभम चौधरी को उतारा है।