आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने लोडर को पकड़ा

कनाडा जा रहे यात्री के बैग से आईफोन चुराया था

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। एयरलाइंस कंपनी के कर्मचारियों की मदद से एक लोडर विमान के यात्रियों के बैग से सामान चुरा रहा था। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने लोडर को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है। आरोपी ने यात्री के बैग से करीब पौने दो लाख कीमत का मोबाइल फोन चुरा लिया था, जिसे यात्री अपने बेटे के लिए कनाडा लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फोन के अलावा 13 कीमती घड़ियां बरामद की हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 जून को अनिल कपूर ने आईजीआई एयरपोर्ट थाने में चोरी की शिकायत की। उसने बताया कि वह परिवार के साथ लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान से कनाडा जा रहा था। इस दौरान व्हीलचेयर सहायता ले रहा था। उनके पास एक नया आईफोन था, जिसकी कीमत करीब पौने दो लाख थी। जब वह चेक-इन प्रक्रिया के दौरान सामान रख रहे थे, तब व्हीलचेयर से उनकी सहायता करने वाला व्यक्ति उन्हें देख रहा था। कनाडा पहुंचने पर बैग से आईफोन गायब पाया और बैग का लॉक टूटा था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। निरीक्षक सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान लोडर गोयला डेयरी निवासी नीरज कुमार ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि पहले भी यात्रियों के सामान चुराए हैं। चोरी करने में विभिन्न एयरलाइनों के कर्मचारियों ने उसकी मदद की है।

पुलिस ने जांच में पाया कि कुछ एयरलाइंस कंपनी नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो की ओर से जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं और चोरों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इसमें मुख्य रूप से लुफ्थांसा एयरलाइंस और स्पाइसजेट एयरलाइंस के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है।

चोरी के मामले में 25 लोग हो चुके गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एयलाइंस में चोरी के मामले पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। पुलिस इस साल चोरी के मामले में अब तक 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से 35 मोबाइल, 13 कलाई घड़ी, 7 घरेलू वस्तुएं, 10 सोने के गहने, 8 चांदी के गहने, एक बाइक और एक इनोवा कार बरामद कर चुकी है।



Source link

Verified by MonsterInsights