हल्द्वानी से दिल्ली आ रहा था जवान, पर्स लूटकर भागा कैब चालक
मामला दर्ज कर फरार कैब चालक की तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली कैंट इलाके में सीआरपीएफ के जवान को कैब चालक ने लूट लिया। वह हल्द्वानी, उत्तराखंड से कैब से दिल्ली आ रहा था। किराया देने के दौरान चालक ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कैब चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित उमेश चंद (31) सपरिवार नानकपुरा इलाके में रहता है। वह सीआरपीएफ में बतौर सिपाही कार्यरत है। उसकी तैनाती सीजीओ कॉम्प्लेक्स में है। पुलिस को दी शिकायत में उमेश चंद ने बताया कि 10 सितंबर की रात वह हल्द्वानी से एक कैब से दिल्ली आ रहा था। सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक का किराया 700 रुपये में तय हुआ था। कार में एक महिला और एक अन्य चालक मौजूद था। महिला चालक के साथ आगे की सीट पर बैठी थी, जबकि दूसरा चालक उमेश के साथ पिछली सीट पर बैठा था। रात एक बजे कैब दिल्ली कैंट इलाके में पहुंची। चालक ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स जाने से मना कर दिया। इसी बात पर कहासुनी हुई। उमेश पर्स निकालकर चालक को किराए के पैसे देने लगा। इसी दौरान पीछे बैठे चालक ने उसके हाथ से पर्स छीन लिया, जबकि कैब चला रहा चालक कार की रफ्तार बढ़ाकर वहां से फरार हो गया।