सुनील उर्फ टिल्लू गिरोह का सदस्य है आरोपी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कापसहेड़ा इलाके में धर्मेंन्द्र उर्फ सोनू की हत्या करने वाले आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया है। आरोपी सलमान सुनील उर्फ टिल्लू गिरोह का सदस्य है। कोर्ट ने हत्या के मामले में इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी का कहना है कि धर्मेन्द्र इलाके का डॉन बनता था और ड्रग्स के कारोबार पर अपना कब्जा कर रखा था। सलमान के पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए हैं। ये थाना यमुनानगर, हरियाणा के एक सशस्त्र लूट व हत्या के प्रयास मामले में वांछित था।
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, धर्मेंद्र उर्फ सोनू की मां ने पुलिस में 17 मार्च, 23 को शिकायत दर्ज कराई थी कि सलमान ने उसके बेटे को गोली मार दी है। इलाज के दौरान धर्मेंद्र ने दम तोड़ दिया। मामला दर्जकर कापसहेड़ा थाना पुलिस ने करण, रुस्तम और अफरोज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सलमान मामला दर्ज होने के बाद से फरार था। अपराध शाखा में तैनात एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर पवन सिंह की टीम सलमान की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान एसआई अनुज छिकारा को गुप्त सूचना मिली कि थाना कापसहेड़ा, दिल्ली के हत्या मामले में वांछित आरोपी धनकोट, गुरुग्राम, हरियाणा में छिपा हुआ है। इंस्पेक्टर पवन सिंह की देखरेख में एसआई अनुज, एसआई रविंद्र सिंह व एसआई विशाल की टीम ने धनकोट, गुरुग्राम, हरियाणा में जाल बिछाया और आरोपी माता वाली गली, समालखा, कापसहेड़ा, दिल्ली निवासी सलमान (25) को पकड़ लिया।