
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अंबेडकर नगर से गायब हुई महिला और ग्रेटर नोएडा में उसका शव मिलने की गुत्थी को अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने सुलझाने का दावा करते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के टेक्निकल सुपरवाइजर (तकनीकी पर्यवेक्षक) मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसे देने के बहाने महिला को ग्रेटर नोएडा बुलाया। वहां चाकू से गर्दन काटकर अलग कर दी और फिर पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा और शरीर जला दिया। आरोपी के साथ रेलवे में नौकरी करने वाली महिला पिंकी ने लोन लेकर उसे 11 लाख उधार दिए थे। महिला ने पैसे देने का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।