
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने बड़े भाई कमल किशोर उर्फ नोनू ( 23) को मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई शिवम शर्मा उर्फ नागर (18) की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।