फर्रुखाबाद। ट्रेन को पटरी पर से उतारने की नीयत से रेलवे लाइन पर लोहे का बोर्ड रखने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दूसरे आरोपी को कमालगंज से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए शिवम द्विवेदी की जमानत हो चुकी है।

कमालगंज-खुदागंज रेलवे स्टेशनों के बीच आठ जुलाई की रात समपार संख्या 131 के नजदीक रेलवे लाइन पर लोहे का बोर्ड रख दिया गया था। आरोपियों की ट्रेन पलटाने की बदनीयिती थी। आरपीएफ ने रात साढ़े 11 बजे हुई इस घटना की सूचना पर पहुंचकर बोर्ड हटवाकर कब्जे में ले लिया था। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में कमालगंज के शिवम द्विवेदी का नाम सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बाद में उसकी जमानत हो गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार महिला दरोगा और पुलिस बल के साथ बुधवार शाम कमालगंज पहुंचे। मुखबिर की सूचना पर जवाहरनगर मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के पास बैठे मोहित दुबे को हिरासत में लिया। आरपीएफ उसे थाने ले आई। इंस्पेक्टर ने बताया कि मोहित भी उस घटना में संलिप्त था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अन्य साथियों की तलाश जारी है। (संवाद)



Source link

Verified by MonsterInsights