कमालगंज। मुख्य विकास अधिकारी को पतौंजा व गदनपुर देवराजपुर में मनरेगा कामों के निरीक्षण में खामियां मिलीं। उन्होंने मौके पर ही कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। मनरेगा काम से संबंधित विवरण वाला सीआईबी बोर्ड लगे न होने से वह नाराज हुए।
पतौंजा में जहानगंज-मोहम्मदाबाद रोड से राठौरा सड़क मार्ग तक चकमार्ग की ऊंचाई कुछ स्थान पर कम पाई गई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह को ऊंचाई बढ़वाने के लिए निर्देशित किया। बारिश से बने गड्ढों को ठीक कराने के लिए कहा। गदनपुर देवराजपुर में पवन के खेत से नवाब के खेत तक निर्माणाधीन चकमार्ग की चौड़ाई इस्टीमेट पर छह मीटर है। तकनीकी सहायक से चौड़ाई की माप कराने पर कुछ स्थान पर यह चार मीटर ही निकली। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि आस पास के खेत वाले कार्य कराने में अवरोध पैदा कर रहे हैं। इस पर बीडीओ श्रीप्रकाश उपाध्याय को निर्देशित किया गया कि एसडीएम सदर से वार्ता कर पूरे मार्ग पर मिट्टी कार्य कराना सुनिश्चित कराएं।