अमृतपुर। गंगा की बाढ़ के दौरान अर्जुनपुर के पास कटी सड़क में अब रामगंगा की बाढ़ का पानी भर गया है। इससे करीब 60 गांवों का आवागमन फिर से बंद हो गया। रामगंगा के जलस्तर में 95 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी होने से बाढ़ का खतरा सताने लगा है।
पहाड़ों पर बारिश होने से खो, हरेली, रामनगर बैराज से रामगंगा नदी में पानी छोड़े जाने से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे अर्जुनपुर के पास कटी सड़क पर रामगंगा का पानी भर जाने से करीब 60 गांवों का रास्ता बंद हो गया, जिससे ग्रामीण नाव से आवागमन करने लगे हैं। नदी के किनारे बसे गांव अलादपुर भटौली, कोलासोता में कटान तेजी से होने लगा है। खरगपुर, निसबी, राई, सीढ़ेचकरपुर, नहरैया हीरानगर, गहलार आदि गांव के ग्रामीणों को बाढ़ आने का भय सताने लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से बड़ी तेजी से रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है। अर्जुनपुर सड़क पर पानी बहुत ही कम आया था। दोपहर बाद से आवागमन बंद हो गया। अब ग्रामीण नाव से कटी सड़क को पार कर रहे हैं। बुधवार को रामगंगा का नदी जलस्तर 135.25 मीटर से बढ़कर 136.20 मीटर पर पहुंच गया है, जो कि चेतावनी बिंदु से 40 सेंटीमीटर दूर है। खो, हरेली, रामनगर बैराज से 13,770 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।