अमृतपुर। गंगा और रामगंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। गुरुवार को चेतावनी बिंदु से रामगंगा 20 सेंटीमीटर (सेमी.) और गंगा 10 सेमी. ऊपर बहने लगी है। दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ से जूझ चुके लोगों में खलबली मच गई है। दोनों नदियों ने किनारों पर कटान भी तेज कर दिया हैै।
कई दिन से पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर गंगा और रामगंगा पर दिखने लगा है। गुरुवार को रामगंगा का जलस्तर 136.20 मीटर से बढ़कर 136.80 मीटर पर पहुंच गया है, जो कि चेतावनी बिंदु से 20 सेमी. ऊपर है। खो, हरेली रामनगर बैराज से 11701 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कड़हर जाने मार्ग गंगा की बाढ़ से अर्जुनपुर के पास कट गया था। अब रामगंगा का पानी फिर से 60 गांवों का संपर्क टूट गया है। परेशान ग्रामीण गहरे पानी में घुसकर अथवा नाव से पार हो रहे हैं।
रामगंगा के किनारे के गांव अलादपुर भटौली, बिरसिंहपुर, खरगपुर, कोलासोता के सामने उपजाऊ जमीन कटने लगी है। इससे ग्रामीणों भयभीत हैं। गंगा के जलस्तर में भी 65 सेमी. की बढ़ोतरी हुई है। जलस्तर 135.30 मीटर से बढ़कर 135.95 मीटर पर पहुंच गया। गंगा किनारे के हरसिंहपुर कायस्थ, ऊगरपुर, तौफीक की मढ़ैया, जोगराजपुर, करनपुर घाट आदि गांव के सामने कटान की रफ्तार तेज है। दोनों नदियों में पानी बढ़ने से लोगों में खलबली है। ग्रामीणों का कहना है कि गंगा की बाढ़ सब कुछ बर्बाद कर चुकी है अब दोबारा पानी बढ़ने से समझ नहीं आ रहा। अधिशासी अभियंता दुर्ण कुमार ने बताया कि पहाड़ाें पर हो रही बरसात के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। अगले दो-तीन दिनों तक जलस्तर बढ़ा रहेगा। आगे हालात समान्य होने की संभावना है।
रास्ते में जलभराव से बंदी के कगार पर 25 स्कूल
फोटो- 26,
अमृतपुर। गंगा की बाढ़ से अर्जुनपुर के पास कट चुके कड़हर मार्ग पर रामगंगा का पानी भर गया है। इससे रास्ता बंद है। ऐसे में राजाराम की मडैया, सुंदरपुर, भुड़रा, बर्रा खेड़ा, सिया, खुटिया, सवासी, परमनगर, आंतर, धीरजपुर, तेरा अकबरपुर, कड़हर, गोपालपुर, गौरनपुरवा, कुंवरपुरा, दुर्जनपुरवा, मिश्रनपुरवा, महमदपुर दिउसी, सरह, कोला समेत 25 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच पाए। लिहाजा स्कूल बंदी के कगार पर हैं। अर्जुनपुर के पास स्कूलों के शिक्षक घंटों खड़े रहने के बाद घर लौट गए। बता दें कि पहले भी एक महीने तक विद्यालय बंद रह चुके हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई चौपट है।
खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि हमें रास्ता बंद होने की जानकारी नहीं है। शुक्रवार को होने वाली नेट परीक्षा कराने के लिए शिक्षक विद्यालय जरूर पहुंचेंगे। (संवाद)