फर्रुखाखाबाद। इलाज का बकाया बिल न दे पाने पर अस्पताल प्रबंधन ने पांच घंटे तक शव नहीं दिया। परिवार के लोग घंटों हंगामा करते रहे। सूचना के बावजूद पुलिस भी शांत रही। शाम छह बजे कुछ रुपये देने के बाद ही परिजनों को शव मिला। इस दौरान परिजन अस्पताल के अंदर और बाहर रोते बिलखते रहे।
शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद के गांव सादाब सराय निवासी आकाश गिहार के एक माह के पुत्र को बुखार होने पर आवास विकास तिराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसे एनआईसीयू वार्ड में रखा गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे मासूम ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को 26 हजार रुपये का बिल भुगतान करने की बात कही।
परिजनों का कहना है कि वे छह हजार रुपये दे चुके हैं। अब उसके पास कुछ नहीं है। कई घंटे बिल भुगतान को लेकर खींचतान के बाद भी मासूम का शव नहीं दिया गया। रुपये की व्यवस्था न होने से परेशान परिजनों ने शाम चार बजे हंगामा शुरू कर दिया। इसकी कादरीगेट थाना पुलिस को भी सूचना दी। कुछ देर बाद दो सिपाही पहुंचे, मगर वह पीड़ितों की कोई मदद नहीं कर सकेे। चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार ने तहरीर लिखकर देने की बात कही।
मासूम के पिता आकाश और उनकी पत्नी रूबी कई अन्य परिजनों के साथ जब अस्पताल के प्रभारी से बात करने पहुंची तो उन्होंने एक न सुनी। सुरक्षा कर्मियों की मदद से सभी को बाहर निकाल दिया। परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। मामला अस्पताल मालिक सत्ताधारी नेता के पास पहुंचा तो शाम छह बजे बिल में कम पैसे करके ले लिए गए। इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा गया। पांच घंटे तक शव अस्पताल प्रशासन के कब्जे में रहा। चौकी प्रभारी ने बताया कि बिल अदा करने का मामला था। परिजनों ने सुलटा लिया और वह शव लेकर चले गए।