फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरगांव में रविवार को लगे आरोग्य मेले से अनुपस्थित एएनएम को सीएमओ ने निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में डॉक्टर व कर्मचारी मनमानी ड्यूटी कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल हैं। रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो एएनएम अपर्णा अवस्थी अनुपस्थित मिली थीं। डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार ने बुधवार को एएनएम अपर्णा अवस्थी को निलंबित कर फतेहगढ़ सीएचसी से संबद्ध कर दिया। उन्होंने एसीएमओ डॉ.उमेश चंद्र वर्मा को जांच अधिकारी नामित किया है।



Source link

Verified by MonsterInsights