परिवारवालों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। सुल्तानपुरी स्थित एक पार्क में मानसिक रूप से बीमार युवक के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। युवक के परिजनों ने मौके से ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

पीड़ित परिवार के साथ सुल्तानपुरी इलाके मेंं रहता है। उसके बड़े भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली जलबोर्ड में सफाई का काम करता है। उसका छोटा भाई दस साल पहले बीमार हुआ था। उसके बाद से वह मानसिक रूप से बीमार है और बोल नहीं पाता है। दो दिन पहले शाम को वह घर से गायब हो गया। परिवार वाले उसे तलाशते हुए सुल्तानपुरी बी ब्लॉक स्थित एक पार्क में पहुंचे। पार्क के अंदर दीवार के पास झाड़ियों में दो लोग दिखाई दिए। वहां पहुंचने पर देखा कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसके भाई के साथ गलत काम कर रहा था। परिवारवालों को देखते ही आरोपी वहां से भागने लगा, तभी उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।



Source link

Verified by MonsterInsights