कमालगंज। नगर पंचायत की जलापूर्ति पाइप लाइन में करीब आठ स्थानों पर महीनों से लीकेज हैं। इससे रोज सैकड़ों लीटर पानी बह रहा है। वहीं, पानी के रिसाव से कई लोगों को उनके भवन क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा लग रहा है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने से लोग परेशान हैं। थाने के मुख्य गेट पर दो माह से लीकेज होने से जलभराव की समस्या रहती है।
केंद्र व प्रदेश सरकार जल बचाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इसके बावजूद लापरवाही बरती जा रही। नगर पंचायत द्वारा कस्बा के 12 वार्डों में भूमिगत पाइप लाइन से जलापूर्ति की जाती है। कई महीनों से कस्बे में आठ से अधिक स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज है। इससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बहकर व्यर्थ हो रहा है। गलियों में जलभराव से राहगीरों को निकलने में भी काफी समस्या हो रही। पानी के रिसाव से कई लोगों को उनके मकान को नुकसान होने का भी अंदेशा लगा हुआ है। थाने के मुख्य गेट पर करीब दो माह पूर्व पाइप लाइन लीकेज हुई थी। इससे सुबह- शाम सप्लाई चालू होने से गेट पर जलभराव की समस्या हो जाती है। फरियादियों व पुलिस को आवागमन में भी समस्या होती है।
कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मुख्य मार्ग के किनारे करीब एक साल से दो स्थानों पर पाइप लाइन लीक है। यहां कुछ मिट्टी भी दरक गई। विपिन कुमार ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। रेलवे रोड पर श्री शिव दुर्गा मंदिर वाली गली में भी तीन महीने से पाइप लाइन में रिसाव है। पानी रिसाव होने से गली के बीच में गड्ढा हो गया। पानी रिसाव से घरों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बनने से लोग चिंतित हैं।
शास्त्री नगर में पांडेय वाली गली में सभासद वंदना सिंह के घर के सामने दो स्थानों पर करीब 10 माह पूर्व लीकेज होने से मिट्टी बैठ गई। इसी के पास नगर पंचायत में तैनात कर्मचारी का घर है। फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तीन नंबर गली में भी महीनों से पाइप लाइन से पानी बहता है। खान डॉक्टर वाली गली में भी लीकेज की शिकायत की गई।
शास्त्री नगर प्रथम की सभासद वंदना सिंह के पति संदीप कुमार ने बताया कि लीकेज की मरम्मत कराने को लेकर कई बार शिकायत की गई। कर्मचारी टाल मटोल कर रहे हैं।
नोट.. खबर में वर्जन थोड़ी देर में दिया जाएगा।