कमालगंज। हरदोई मार्ग स्थित गंगा नदी पर पुल व संपर्क मार्ग के लिए जमीन का खाता बनाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को मकूनगला गांव में राजस्व कर्मचारियों ने संबंधित किसानों के साथ विचार विमर्श किया। सेतु निगम से आए मानचित्र के हिसाब से राजस्व छह गांवों की जमीन पुल व संपर्क मार्ग में आ रही है।

बहोरनपुर टप्पा हवेली ग्राम पंचायत के गांव मकूनगला में बुधवार को कानूनगो सैदमीर की मौजूदगी में राजस्वकर्मियों में कृषकों के साथ बैठक की। सेतु निगम से पुल व संपर्क मार्ग के आए नक्शे के अनुसार सदर तहसील के राजस्व गांव भटपुरा, गैर आबाद कटरी भटपुरा, कटरी देवरान गाड़िया, कटरी मानपुर व अमृतपुर तहसील के चंद्रपुर फिरोज व तेरा अकबरपुर की जमीन पड़ रही है। पुल व संपर्क मार्ग में पड़ने वाली जमीनों का खाता बनाया जा रहा है कितनी जमीन सरकारी है और कितनी जमीन किस किसान की है। जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण की जानी है, उनकी पत्रावली बनेगी।

करीब दो किलोमीटर लंबे पुल के साथ ही एक किलोमीटर भटपुरा की ओर रामबाग तक व दूसरी ओर 500 मीटर तेरा अकबरपुर की ओर संपर्क मार्ग का नक्शा आया है। बताया जा रहा है कि कटरी मानपुर के गाटा संख्या 73 में सबसे अधिक 64 काश्तकार हैं। बैठक में लेखपाल अभय त्रिवेदी, अमित प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान रामबेटी के पति पूर्व प्रधान प्रमोद यादव पप्पू भी मौजूद रहे।



Source link

Verified by MonsterInsights