फर्रुखाबाद। मासूम बालिका से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या में पुलिस ने मुर्गी फार्म संचालक युवक को जेल भेज दिया। घटना में शामिल बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया। दोनों के खिलाफ बालिका के पिता ने सामूहिक दुष्कर्म, हत्या व शव को ठिकाने लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था।
कंपिल थाना क्षेत्र के एक कपड़ा व्यापारी की चार वर्ष की पुत्री गांव के मुर्गी फार्म संचालक के हम उम्र भांजे-भांजियों के साथ मंगलवार की सुबह नौ बजे खेलने गई थी। उसी दौरान मुर्गी फार्म संचालक शाहिद अपने बाल अपचारी दोस्त के साथ मासूम बालिका को बहला कर खेत में ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसकी हत्या कर दी। शव को अरहर के ढेर के पीछे छिपा दिया। दोनों वहां से भागकर गांव में छिप गए।
बालिका के परिजन पूरे दिन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला था। शाम सात बजे बालिका का शव खेत में पड़ा मिला। शव को कुत्ते नोंच रहे थे। पुलिस ने पिता की तहरीर पर बालिका से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मामले में गांव के शाहिद व बाल अपचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने शाहिद व बाल अपचारी को रात में ही पकड़ लिया था। एसपी विकास कुमार ने बताया कि बालिका से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के आरोपी मुर्गी फार्म संचालक शाहिद व उसके बाल अपचारी साथी को पकड़ लिया। दोनों ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने शाहिद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं, बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
कानपुर की फाेरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
एसपी विकास कुमार ने बालिका से दुष्कर्म व हत्या के मामले में कानपुर की फाेरेंसिक टीम को अधिकारियों के माध्यम से बुलवाकर घटनास्थल की जांच करवाई। मौके पर मिले नमूनों का आरोपी शाहिद व बाल अपचारी के पैर व हाथ के निशानों से मिलान कराया गया। कई बिंदुओं की जांच सही पाई गई। एसपी ने बुधवार सुबह घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण कर बालिका के परिजनों से बातचीत की। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर घटना के बारे में जाना।
गांव में पसरा सन्नाटा, बच्चे रहे सहमे
बालिका से दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। बच्चे घरोें की छत पर खड़े नजर आए। सभी लोग घटना के बाद से सहमे हुए थे। गांव में लोग आरोपियों को लेकर तरह-तरह की चर्चाए कर रहे थे। मुर्गी फार्म संचालक की करतूत से सभी स्तब्ध थे। एएसपी डॉ. संजय कुमार की अगुवाई में सीओ कायमंगज सोहराब आलम, एसओजी, सर्विलांस सहित कई थानों की पुलिस पूरी रात घटना स्थल व गांव सहित थाने में डटी रही। पकड़े गए लोगों से कई चक्रों में अलग-अलग पूछताछ करने के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर पाई।