फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटिन्ना मानिकपुर में विकास कार्यों की जांच में चार लाख के गबन की पुष्टि हुई। इसमें सचिव व प्रधान को दोषी माना गया है। जिलाधिकारी ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में साक्ष्यों सहित जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ग्राम पंचायत कटिन्ना मानिकपुर निवासी बृजेश सिंह आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। कहा कि प्रधान अनीता यादव ने ग्राम निधि की धनराशि अपने पति, पुत्र व नौकर के खाते में डालकर करीब 10 लाख रुपये का गबन किया है। सगे संबंधियों के नाम पर बनी फर्मों में धनराशि हस्तांतरित की जा रही है। पीएफएमएस से हुए भुगतान के साक्ष्य भी दिए। इसकी जांच में पता चला कि प्रधान के पति जगपाल के खाते में 1,60,920 रुपये, पुत्र आलोक के खाते में एक लाख 38,960 रुपये, अनिरुद्ध यादव के खाते में एक लाख दो हजार 70 रुपये भुगतान किया गया है। कुल चार लाख 1950 रुपये के गबन में प्रधान अनीता यादव व सचिव अजय द्विवेदी को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।
इस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसमें कहा कि प्रधान के परिजनों के खातों में नियम विरुद्ध तरीके से भुगतान के मामले में प्रधान अनीता यादव को दो लाख 975 रुपये और सचिव अजय द्विवेदी को दो लाख 975 रुपये गबन के दोषी हैं। 15 दिन में साक्ष्यों सहित संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर पंचायत राज अधिनियम के तहत पद से हटाने आदि कार्रवाई की जाएगी।