कंपिल। क्षेत्र के गांव अलियापुर में सरकारी भूमि पर बनीं सपा नेता दुकानों पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। इससे एक दुकान जमींदोज हो गई, जबकि दूसरी दुकान का छज्जा गिराया गया।
ग्राम पंचायत दीपपुर नगरिया के मजरा अलियापुर में नहर पुल के पास स्थित प्राइमरी स्कूल और सड़क के बीच खाली पड़ी भूमि पर पांच वर्ष सपा नेता सत्यपाल यादव ने दो दुकानों का निर्माण कराया था। दोनों दुकानें किराये पर थीं। इसमें एक दुकान इलेक्ट्रॉनिक और दूसरे में जन सेवा केंद्र संचालित था। गांव के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य आदेश कुमार ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकानें बनाने की शिकायत जिलाधिकारी व लोक निर्माण विभाग से की थी। डीएम ने कमेटी से जांच कराई तो सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण पाए जाने पर 16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी ने चेतावनी नोटिस भेजा। खुद निर्माण न तोड़वाने पर बुधवार को नायब तहसीलदार सुरजन कुमार, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी से एक दुकान का आधा हिस्सा व दूसरी दुकान का छज्जा गिरवा दिया। इसके बाद अधिकारी चले गए। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।