Delhi : Two special trains will run between Beas-Rudrapur

Indian Railways
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने ब्यास और रुद्रपुर सिटी के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। शयनयान व सामान्य श्रेणी वाली यह ट्रेन जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना जंक्शन, राजपुरा, अंबाला कैंट जंक्शन, सहारनपुर, मुरादाबाद जंक्शन पर ठहरेगी।  

ट्रेन संख्या 04694/04693 ब्यास-रुद्रपुर सिटी- ब्यास स्पेशल रेलगाड़ी दो फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04694 ब्यास-रुद्रपुर सिटी स्पेशल 29 सितंबर को ब्यास से रात के 8 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में 04693 रुद्रपुर सिटी -ब्यास स्पेशल 4 अक्तूबर को रात के 8 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे ब्यास स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा एक अन्य रेलगाड़ी भी 04696/04695 ब्यास-रुद्रपुर सिटी- ब्यास के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 04696 ब्यास-रुद्रपुर सिटी स्पेशल 30 सितंबर को ब्यास से रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:30 बजे रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी। 

वापसी में 04695 रुद्रपुर सिटी -ब्यास स्पेशल 4 अक्तूबर को रुद्रपुर सिटी से रात के 10:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे ब्यास पहुचेगी। शयनयान व सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में जलंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना जंक्शन, राजपुरा, अंबाला कैंट जंक्शन, सहारनपुर और मुरादाबाद जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

तीर्थयात्रा योजना के तहत ट्रेन रामेश्वरम-मदुरै के लिए रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत मंगलवार को 780 बुजुर्गों को लेकर ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम व मदुरै के लिए रवाना हुई। इससे पहले तीर्थ यात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राजस्व मंत्री आतिशी ने हिस्सा लिया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को टिकट सौंपते हुए कहा कि आज एक और तीर्थयात्रा ट्रेन रामेश्वरम जा रही है। सभी बुजुर्ग बेहद खुश हैं। जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ यात्रा पर लेकर गए थे, वैसे ही दिल्ली के बुजुर्ग भी मेरे मां-बाप की तरह ही हैं। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार दिल्ली में हमने तीर्थयात्रा योजना बनाई गई, ताकि सभी बुजुर्गों को एक बार तीर्थ यात्रा कराई जा सके।

 



Source link

Verified by MonsterInsights