जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को करेंगे प्रोत्साहित
प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की सूची मांगी
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने पर दिल्ली पुलिस की तारीफ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पुलिस के जवानों को शाबाशी देने व प्रोत्साहित करने के लिए उनके साथ डिनर करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से डिनर में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के नाम मांगे गए हैं। डिनर में दिल्ली पुलिस के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रेंक के पुलिसकर्मी व अधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि डिनर में सीनियर पुलिस अधिकारियों को नहीं बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारी ने प्रधानमंत्री के डिनर में शामिल होने की पुष्टि की है।
दिल्ली पुलिस के इस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डिनर में 450 पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। जी-20 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मी डिनर में शामिल होंगे। ऐसे में पुलिस आयुक्त कार्यालय ने सभी जिलों व यूनिटों से पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 16 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में दिल्ली पुलिस के जवानों संग डिनर करने का फैसला किया है।
सबसे अधिक सुरक्षा व ट्रैफिक यूनिट के कर्मियों को जी-20 की ड्यूटी में लगाया था। ऐसे में इन दोनों यूनिटों के सबसे अधिक कर्मियों को डिनर में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा। ट्रैफिक यूनिट के 10 हजार कर्मियों को यातायात प्रबंधन में लगाया था। ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के 50 पुलिसकर्मियों को डिनर में भेजा जाएगा। सुरक्षा प्रबंधन में विशेष आयुक्त मधुप तिवारी, रविंद्र सिंह यादव, एचजीएस धालीवाल, सागरप्रीत हुड्डा, दीपेंद्र पाठक, सतीश गोलचा, शालिनी सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त बीएस जयसवाल, परमादित्य, छाया शर्मा, विवेक किशोर, विक्रमजीत, चिन्मय बिश्वाल, अतिरिक्त पुलिस आयुत प्रमोद कुशवाह, पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन, मनोज सी, प्रणव तायल, पुलिस आयुक्त के एसओ मनीषी चंद्रा, रवि कुमार सिंह, सुमन नलवा व कुमार ज्ञानेश ने विशेष भूमिका निभाई।