AAP MP Raghav Chadha strongly condemned Stalin Sanatana Dharma Remark

आप नेता राघव चड्ढा
– फोटो : ट्वीट/@raghav_chadh

विस्तार


राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद और नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को सनातन धर्म पर द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के कुछ छोटे नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को इंडिया गठबंधन का आधिकारिक बयान नहीं  माना जा सकता है।

चड्ढा ने आगे कहा कि मैं सनातन धर्म से हूं। मैं ऐसे बयानों की निंदा और विरोध करता हूं। इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए। किसी भी धर्म पर ऐसी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला बोल रही है। आगे कहा कि किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह की टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह गठबंधन का बयान है। देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों को उठाने के लिए गठबंधन बनाया गया है।



Source link

Verified by MonsterInsights