
demo pic…
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दिल्ली सरकार भी एनडीएमसी की तरह जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सड़कों व चौराहों पर लगाए गए फव्वारों की देेखरेख का कार्य किसी एजेंसी को सौंपेगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मंगलवार को दक्षिण दिल्ली की चार सड़कों का निरीक्षण के दौरान इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने चार सड़कों का निरीक्षण किया। आतिशी ने दक्षिणी दिल्ली के साकेत में प्रेस एन्क्लेव रोड, मंदिर मार्ग सहित की चार मुख्य सड़कों का निरीक्षण करने के दौरान सड़कों को रीडिजाइन कर स्वच्छ, सुंदर और यूजर फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के लिए सजाई गई सड़कों की तरह सभी सड़कों को सुंदर बनाने के लिए सोमवार को चर्चा की गई थी और एक दिन का समय गंवाए बिना पीडब्ल्यूडी ने इस दिशा में जमीनी स्तर पर काम कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों को बेहतर बनाने के क्रम में सभी बारीकियों का ध्यान रखा जाए और उनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाए।
सर्वे से जी-20 सम्मेलन की सफलता में मिलीं सहूलियतें
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के लिए छह महीने पहले कराया गया सर्वे बहुत काम आया और इससे सम्मेलन कराने में काफी सहूलियतें मिलीं। उपराज्यपाल ने सोमवार शाम को दिल्ली पुलिस समेत सभी निकायों के प्रमुखों को राजनिवास बुलाया। दिल्ली पुलिस से पुलिस आयुक्त संजय अरोडा व विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एसएस यादव को बुलाया था। उपराज्यपाल ने सभी अधिकारियों को जी-20 सम्मेलन ठीक से कराने पर उन्हें बधाई दी और सभी को मोमेंटों दिया। उपराज्यपाल ने सभी को शॉल देकर सम्मानित किया।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिक सूत्रों के अनुसार करीब छह महीने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सर्वे करने का आदेश दिया था। विशेष पुलिस आयुक्त एसएस यादव ने ये सर्वे कराया था। इस सर्वे में ट्रैफिक संचालन से संंबंधित परेशानियों, सड़कों की स्थिति, फुटपाथ की स्थिति और जलभराव वाली जगहों को पता किया था। इसके सर्वे के बाद उपराज्यपाल ने सभी निकायों को कर्मियों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए थे।
जी-20 में लगे पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, नकद इनाम
जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन पर पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा समेत सभी जिला प्रमुख भी खुश है। सभी डीसीपी अपने-अपने तरीके पुलिसकर्मियों को शाबाशी व सम्मानित कर रहे हैं। कई जिलों के डीसीपी अपने पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के अलावा दो-दो हजार रुपये का नकद इनाम भी दे रहे हैं। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी भी अपने तरीके से पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर रही हैं।
इनमें अन्य यूनिटों से आकर जिले में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उनके जिले यानी जोन-4 व जोन-5 में ड्यूटी देने सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इन दोनों जोन में ड्यूटी करने वाले सभी इंस्पेक्टर को दो-दो हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र और बाकी नीचे के स्टाफ को प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी राजेश देव का कहना है कि वह इनके स्टाफ को बड़ा खाना खिलाकर प्रोत्साहित कर शाबाशी देंगे।