फर्रुखाबाद। समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सरदार तोषित प्रीत सिंह का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने तोषित का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दीं। कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ हैं। उन्हीं की ताकत से आने वाले लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करेंगे।

सपा के आवास विकास कालोनी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अगुवाई में कई नेता एकत्रित हुए। यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद कार्यालय पहुंचे सरदार तोषित प्रीत सिंह का जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। तोषित ने भी वरिष्ठजनों को मालाएं पहनाकर अभिवादन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तोषित सिख समाज के युवा चेहरा हैं। इनको पार्टी नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह समाज के बीच पार्टी की नीतियों और रीतियों का प्रचार कर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। सरदार तोषित प्रीत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जहान सिंह लोधी, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, विवेक यादव, सौरभ कटियार, रमेश चंद कठेरिया, यूनुस अंसारी, जितेंद्र सिंह यादव, अजय यादव, भानु प्रताप सिंह, बृजेश कुमार भी मौजूद रहे।



Source link

Verified by MonsterInsights