फर्रुखाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के ऑटोमेटिक स्टेब्लाइजर (सर्वो) में फाल्ट हो जाने उत्पादन ठप हो गया। अब पूरे अस्पताल में सिलिंडरों से ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी पड़ रही है। तीसरे दिन भी जिम्मेदारों ने इंजीनियर को बुलाने की जरूरत नहीं समझी।
लोहिया पुरुष अस्पताल की इमरजेंसी, पीकू, जीरियाट्रिक, बर्न, टीबी समेत सभी वार्डों में ऑक्सीजन की आपूर्ति प्लांट से की जाती है। ऑक्सीजन प्लांट चलाने के लिए उसमें एक ऑटोमेटिक स्टेब्लाइजर लगाया गया है। रविवार रात अचानक उसमें फाल्ट आ गया। इससे एक साथ पूरा प्लांट बंद हो गया। तैनात कर्मियों ने चलाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली।
इसकी लिखित सूचना सीएमएस को दे दी। इसके बावजूद मंगलवार शाम तक इंजीनियर को बुलाने की जरूरत नहीं समझी गई। ऐसे में पूरे अस्पताल की प्लांट से होने वाले ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद पड़ी है। इमरजेंसी के अलावा अन्य वार्डों में भर्ती कई मरीजों को सिलिंडरों से ऑक्सीजन दी जा रही है। इससे कर्मियों के साथ मरीजों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि जानकारी मिली है। इसके लिए संबंधित कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।