फर्रुखाबाद। जेसीबी चालक की साजिश के तहत दुर्घटना कर हत्या करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद लोगों पर चालक से मारपीट करने का भी आरोप है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रूपनगर निवासी पिंटू सिंह ने गांव के ही निवासी आलोक, धनश्याम व जनपद एटा गांव नगला पशु निवासी गोविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि 9 सितंबर को भाई दिलीप को घर से पुलिस पकड़कर ले गई। मोबाइल पर भाई से बात की तो उन्हाेंने बताया कि पखना चौकी पर लाया गया है। पिंटू पखना चौकी पर पहुंचा लेकिन दिलीप वहां नहीं मिला। चौकी पर गांव के विरोधी आलोक, घनश्याम व उनका दामाद गोविंद मौजूद थे। इन लोगों ने ही भाई दिलीप के खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।
मुनेंद्र ने सूचना दी कि भाई दिलीप के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सीएचसी मोहम्मदाबाद में उसका इलाज हो रहा है। जब सीएचसी पहुंचा तब तक डॉक्टर ने भाई को मृत घोषित कर दिया। पिंटू ने आरोप लगाया कि आलोक, घनश्याम व गोविंद ने साजिश रचकर भाई दिलीप की अज्ञात वाहन से टक्कर मारकर हत्या कर दी है। एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।