मोहम्मदाबाद। बसपा नेता अनुपम दुबे, डब्बन सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की गई भूमि को डेढ़ वर्ष पहले तहसीलदार सदर ने वादी को सुपुर्दगी में दिया था।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बाग रठौरा निवासी गोपाल तिवारी ने फिरोजाबाद जेल में बंद बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे, उनके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन, गांव बरारिख निवासी अवधेश उर्फ भूरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि गांव सहसापुर निवासी बसपा नेता अनुपम की गैैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की गई थी। ड़ेढ़ वर्ष पहले तहसीलदार सदर ने गोपाल तिवारी को कुर्क की गई भूमि सुपुर्दगी में दी थी।

अप्रैल 2022 में कुर्क की गई जमीन पर काम करने गया तो अनुपम के सहयोगी अवधेश उर्फ भूरे ने जान से मारने की धमकी देकर कहा कि अनुपम दादा ने कहा है कि कृषि योग्य भूमि पर काम करने के लिए प्रतिवर्ष ढाई लाख रुपये रंगदारी के देने होगें। तभी खेत में फसल कर सकते हैं। इससे गोपाल तिवारी कभी खेत में काम करने नहीं गया। अवधेश दुबे खेत में फसल तैयार करके बसपा नेता व गैंग को लाभ पहुंचा रहा है। कोतवाल अमर पाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।



Source link

Verified by MonsterInsights