फर्रुखाबाद। प्रधानाचार्यों की मांगों को लेकर प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी डीएम से मिले। समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने के साथ ही तदर्थ प्रधानाचार्यों को विनियमित किया जाए।
सोमवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य कलक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्री ज्ञापन डीएम संजय कुमार सिंह को दिया। इसमें कहा कि चयन बोर्ड की धारा 18 व 21 को बहाल किया जाए। ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्य के बदले प्रधानाचार्यों को उपार्जित अवकाश दिया जाए। कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश लेने की व्यवस्था पूर्व की तरह रखी जाए।
पोर्टल से अवकाश लेने में काफी दिक्कत हो रही है। वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय कोषागार से दिलाने, हाईस्कूल के प्रधानाचार्य को 5400 ग्रेड पे के स्थान पर 6600 ग्रेड पे दिलाने, विद्यालयों में रिक्त लिपिक, चतुर्थ श्रेणी व सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने, आपदा-बाढ़ पीड़ित विद्यालयों के छात्रों के खातों में 2000 रुपये की शैक्षिक सहायता राशि देने, महिला शिक्षकों के लिए अलग शौचालयों का निर्माण कराने तथा सहायक अध्यापक के पद को सहायक प्रवक्ता पदनाम करने की मांग की। इस दौरान जिला महामंत्री डाॅ. ब्रजभूषण सिंह, योगेश चंद्र तिवारी, संतोष तिवारी, संदीप कुमार चतुर्वेदी, वीरेंद्र मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, डा. विनीत कुमार चौहान भी मौजूद रहे।