फर्रुखाबाद। चेन्नई में मजदूरी करने गए एक युवक की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर गांव के ही दो ठेकेदारों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि दोनों आरोपी दो साल पहले काम कराने ले गए थे। मोबाइल पर दुर्घटना में मौत होने की सूचना दी और इसके बाद मोबाइल बंद कर लिए। युवक की मौत में दोनों की भूमिका संदिग्ध है।

मऊदरवाजा थाने के गांव नेकपुर खुर्द निवासी नंदराम शाक्य का पुत्र रक्षपाल (32) को मजदूरों की ठेकेदारी करने वाले गांव के ही दो लोग दो साल पहले लेकर गए थे। रक्षपाल मद्रास के चेन्नई में काम करता था। सोमवार रात 11 बजे ठेकेदार ने फोन करके बताया कि रक्षपाल की दुर्घटना में मौत हो गई। नंदराम ने जब ठेकेदार से शव लाने की बात कही, तो उसने जवाब दिया कि अपना काम करें कि शव लेकर आएं। इसके बाद दोनों ने फोन भी बंद कर लिए।

नंदराम ने बताया कि उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों को सूचना देकर मौके पर भेजा, तो दोनों ठेकेदार गायब मिले। यहां परिवार के लोग भी उनसे बात कराने से इन्कार कर रहे हैं। परेशान नंदराम अपनी पत्नी नन्ही देवी, रक्षपाल की पत्नी पूनम, बेटा उपेंद्र, राज, कृष्णा व बेटी चांदनी, छोटा भाई अवनीश थाने पहुंचे। नंदराम ने दोनों ठेकेदारों के खिलाफ तहरीर देकर दुर्घटना में संदिग्ध भूमिका बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात रक्षपाल के छोटे भाई अनीश ने बताया कि पता चला है कि जिस कंपनी में काम करते थे वहां के लोगों ने एंबुलेंस करके शव को रवाना किया है। शव गुरुवार रात तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।



Source link

Verified by MonsterInsights