फर्रुखाबाद। बार एसोसिएशन चुनाव में दाखिल किए गए नामांकन की जांच की गई। इसमें 44 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। जातीय आंकड़ों के आधार पर प्रत्याशी अपने पक्ष के वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं।
बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्रवण कुमार चतुर्वेदी, सदस्य राजकुमार सिंह राठौर, सरदार सूर्य प्रताप सिंह, प्रभुदयाल, चुनाव प्रबंधन समिति के वकील राजीव राठौर, कुंवर सिंह यादव ने नामांकन पत्रों की जांच की। इसमें सभी 44 नामांकन पत्र वैध पाए गए। कुछ वकीलों ने अधिवक्ता संघ में वोट डालने वाले लोगों के प्रत्याशी होने पर आपत्ति जताकर प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई में उसको खारिज कर दिया गया।
12 सितंबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। ऐसे में प्रत्याशी अपने पक्ष में दूसरे प्रत्याशी को बैठाने की जुगत में लगे हुए हैं। चुनाव प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशी कचहरी में बिस्तराें पर जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। कचहरी से वापस आने के बाद प्रत्याशी अपने समर्थक वकीलों के साथ बैठक कर दूसरे प्रत्याशी के वोटरों पर सेंध लगाने का प्रयास करने से नहीं चूक रहे है।