फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ की आफीसर्स कालोनी में एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह के आवास पर कर्मचारी अजय कुमार(45) खाना बनाता है। मंगलवार रात वह आवास की ग्रिल में उतरे करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद एसडीएम व सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह उसे छुड़ाया। झुलसी हालत में उसे एसडीएम की जीप से लोहिया अस्पताल ले जाकर रात 9.55 बजे भर्ती कराया गया। एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंखे के प्लग से अचानक निकली चिंगारी से करंट ग्रिल में दौड़ गया। चपेट में आकर कर्मचारी झुलस गया। उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ डंडे से उसे किसी तरह छुड़ाया। (संवाद)