अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर लगाए गए प्रतिबंध सोमवार से पूरी तरह से हट गए हैं। ऐसे में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें अपने रूटों पर एक बार फिर से चलने लगी हैं। इससे नई दिल्ली इलाके में आने-जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिली है। बता दें कि बीते कई दिन से नई दिल्ली इलाके में बस सेवाएं प्रतिबंध थीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

डीटीसी ने अपने सभी डिपो प्रबंधकों को बसों को पूरी क्षमता के साथ सड़कों पर उतारने के निर्देश दिए हैं। डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में अन्य रूटों पर तो बसें चल रही थीं, लेकिन नई दिल्ली की ओर आने वाली बसों पर रोक लगा दी गई थी। वह कहते हैं कि बीती रविवार शाम से ही यात्रियों के लिए बसों का रूट पर संचालन किया जा रहा है।

मेट्रो भी समय से चली

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी अपनी सभी लाइनों पर ट्रेनों को तय समय से संचालित किया। बता दें कि शुक्रवार से रविवार के बीच मेट्रो का परिचालन सुबह चार बजे से शुरू किया गया था। ऐसे में समय पर मेट्रो चलने से यात्रियों को सहूलियत मिली है।



Source link

Verified by MonsterInsights