जी-20 शिखर सम्मेलन की तरह 1400 किमी लंबी सड़कों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ उच्चाधिकारियों की बैठक में लिया गया फैसला
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों की सजावट करने जा रही है। जी-20 शिखर सम्मेलन की तरह करीब 1400 किमी लंबी सड़कों काे सुंदर बनाया जाएगा। सोमवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के साथ उच्चाधिकारियों की बैठक में इसका फैसला लिया गया। इस दिशा में मंगलवार सुबह से काम शुरू हो जाएगा। आतिशी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऐसी सड़कों की जमीनी हकीकत की पड़ताल करेंगी, जिन्हें योजना में लाया गया है।
इससे पहले सुबह उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि पूरी दिल्ली की सड़कों को बेहतर करना है। यह जी-20 की तैयारियों के नक्शेकदम पर होगा। जरूरत के हिसाब से सड़कों की मरम्मत करने के साथ फुटपाथ काे भी बेहतर किया जाएगा। साथ ही लाइटिंग व हरियाली का भी इंतजाम होगा। इसके अलावा रखरखाव को खास तवज्जो मिलेगी। कहीं कोई भी खामी मिलने पर उसे यथाशीघ्र सही किया जाएगा।
बैठक की मीडिया को जानकारी देते हुए आतिशी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों की तर्ज पर सभी सड़कों को ठीक करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने माना कि शिखर सम्मेलन के दौरान मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी थी। लोगों ने अनुशासन में रहकर अपने मेहमानों का स्वागत किया। इस दौरान बहुत सी सड़कें बनाई गईं, कई को री-डिजाइन किया, बहुत बड़े स्तर पर पौधे व फूल लगाए गए, सफाई सही तरीके से हुई। इसके साथ शानदार लाइट्स व फव्वारों का भी तालमेल बिठाया गया। इस सबसे दिल्ली वैश्विक शहर के तौर पर नजर आई।
इसी कड़ी में सोमवार को फैसला लिया गया कि जिस तरह जी-20 आयोजन स्थल वाले इलाकों में सौंदर्यीकरण किया गया, उसी तरह से अब पूरी दिल्ली के सौंदर्यीकरण का काम होगा। पीडब्ल्यूडी की 1400 किमी लंबी सड़कों का सौंदर्यीकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हार्टिकल्चर के साथ हरियाली बढ़ाने का काम किया जाएगा।
सड़कों को साफ-सुंदर रखने के लिए खरीदी जाएगी मशीन
आतिशी ने कहा कि शहरी विकास विभाग और एमसीडी मिलकर जी-20 के इलाके की तरह ही मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग और लगातार फुटपाथ की साफ-सफाई का काम पूरी दिल्ली में करेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार आवश्यकता के अनुसार और रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग मशीन खरीदने में एमसीडी की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरी दिल्ली को ठीक उसी तरह से साफ व सुंदर बनाना है, जैसा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के इलाके को सुंदर बनाया गया है।
जनता के कारण दिल्ली सुंदर बनी : भारद्वाज
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों के अनुशासन, सहयोग और उनके टैक्स के पैसों की वजह से दिल्ली को सुंदर बनाने का काम हो पाया। वहीं जी-20 के दौरान दिल्लीवाले मेहमानों के लिए अपने घरों में रहे और इस उत्सव को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में दिल्ली को सुंदर बनाया गया है, ठीक उसी तरह अब दिल्ली सरकार इस सुंदरता को पूरे शहर में बनाए रखेगी और दिल्ली के उन सभी इलाकों में सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई की जाएगी, जहां उसकी जरूरत है।