एनडीएमसी के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता ने केजरीवाल पर निशाना साधा
कहा-जी-20 की तैयारियों में दिल्ली सरकार की एक प्रतिशत भी भूमिका नहीं रही
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद दिल्ली को सजाने व संवारने के मामले में श्रेय लेने की लगी होड़ को लेकर भाजपा व आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच जंग शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों की ओर से राजधानी को सजाने का श्रेय स्वयं लेने पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष व भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने सीधा मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने जी-20 की तैयारियों के लिए किए गए कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री सेे 10 सवाल पूछे। एनडीएमसी के सदस्य व भाजपा नेता कुलजीत चहल ने आरोप लगाया कि जी-20 की तैयारियों में दिल्ली सरकार की एक प्रतिशत भी भूमिका नहीं रही है।
सतीश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वह कहां थे, क्या सम्मेलन से जुड़ी तैयारियों की निगरानी करना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी नहीं थी और एनडीएमसी की ओर से किए गए कार्यों में उनकी भागीदारी और योगदान क्या था? उन्होंने ऐसे ही कई सवाल पूछते हुए मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होने के साथ-साथ उसे पूरी तरह चमकाने का कार्य हुआ, मगर इस मामले में मुख्यमंत्री की कोई भूमिका नहीं रही।
दूसरी ओर कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में एनडीएमसी ने करीब 75 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। इस राशि को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा और नई दिल्ली को इसी तरह नियमित रूप से सुंदर बनाए रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने दावा किया कि हाल में की गई हरियाली का भविष्य में परिणाम देखने को मिलेगा। पौधों के कारण इलाके में वायु प्रदूषण कम होगा।