फर्रुखाबाद। डीएम संजय कुमार सिंह ने डॉ. राममनोहर लोहिया पुरुष अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का औचक निरीक्षण किया। डीएम को प्रभारी डॉ. विवेक सक्सेना, स्टाॅफ नर्स समेत चार कर्मचारी गायब मिले। उन्होंने सीएमएस को इनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।
डीएम संजय कुमार सिंह सोमवार दोपहर में अचानक लोहिया अस्पताल जा पहुंचे। वह सीधे एनआरसी वार्ड गए। वहां हाजिरी रजिस्टर देखा तो यहां तैनात प्रभारी डॉ. विवेक सक्सेना, फूड डायग्नोस्टिक (एफडी) संगीता शुक्ला, स्टाॅफ नर्स रीना चौहान, केयर टेकर/कुक दिव्या नहीं मिलीं। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की।
सीएमएस डॉ. प्रभात वर्मा को गायब डॉक्टर और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने भर्ती आठ कुपोषित बच्चों के परिजनों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का पूरा खयाल रखा जाए। प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि अभी निरीक्षण आख्या प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही आख्या प्राप्त होती है, उसके बाद में कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।