कायमगंज। चीनी मिल रोड स्थित सीओ आवास के सामने रेलवे ट्रैक के पास आम के बाग में करीब 55 वर्षीय अधेड़ का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। सूचना मिलने पर कुछ ही समय में भीड़ इकट्ठा हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार की सुबह सीओ आवास के सामने रेलवे ट्रैक के उत्तर की ओर ग्रामीणों ने शव देखा। करीब दो घंटे बाद इंस्पेक्टर जेपी पाल, मंडी चौकी प्रभारी केके कश्यप मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पलटकर देखा तो माथे पर किसी चीज के चुभने से चोट का निशान मिला। वह चेकदार नीली शर्ट, काली लोअर पहने था। चप्पल 50 फीट दूर पड़ी थी।
चप्पल के पास ही काले रंग का खाली थैला पड़ा था। वहीं पर सफेद रंग का अंगौछा बिछा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद वह यहां लेटा था। कयास लगाया जा रहा है कि अधेड़ नशे की हालत में रात भर पड़ा रहा, जिससे उसकी मौत हो गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी कर नमूने लिए। इंस्पेक्टर जेपी पाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।