फर्रुखाबाद। एग्रीस्टेक एप के जरिए फसल सर्वे न करने में 70 पंचायत सहायकों पर कार्रवाई तय हो गई है। मनमानी ड्यूटी करने वालों पर जिलाधिकारी का रुख सख्त हो गया है। उन्होंने पांच एडीओ को भी नोटिस थमाकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीएम ने डीपीआरओ को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

शासन से की गई समीक्षा में फसल सर्वे में जिले की प्रगति काफी खराब मिली है। पहले लेखपालों ने सर्वे का विरोध किया तो पांच सितंबर से लेखपालों के सहयोग में सभी ब्लाॅकों से 168 पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है। पंचायत सहायकों को मोबाइल में एग्रीस्टेक एप डाउनलोड कर, दिए गए नक्शे में भूखंड की मौके पर जाकर जिओ टैगिंग करनी है।

शनिवार को समीक्षा की गई तो कमालगंज ब्लाॅक के 30 पंचायत सहायकों में 28 गायब मिले। इस पर जिलाधिकारी संजय कुमार ने सख्त रुख अपना लिया। उन्होंने सूची तलब कर ली। इसमें आदेश के बावजूद सर्वे न करने में ग्राम पंचायत बाहोरिकपुर के पंचायत सहायक अंशुमान सिंह, बिढ़ैल की सोनम यादव, भड़ौसा के मोहम्मद नाहिद, भटपुरा की प्रिया देवी, दरौरा के राजन सिंह, डूंगरपुर की कामिनी निगम, गौसपुर के कौसर हुसैन, हैदरपुर की रामा पर कार्रवाई तय है। इसी प्रकार जहांगीरपुर के समीर खान, झसी की मोहिनी, कंझियाना की नीलू, खुदागंज की नंदिनी, लऊआ नगला मानपट्टी की पूनम, महोई की दीक्षा, महरूपुर रावी की सुजाता सिंह, मॉडल शंकरपुर की नेहा, नगला खेम रैंगाई के संदीप यादव, नरायनपुर गढि़या के गीतम पर कार्रवाई तय है।

निनौरा शृंखलापुर की वैष्णवी राजपूत, नियामतपुर ठाकुरान के योगेंद्र सिंह राठाैर, रामपुर माझगांव की पारुल, रठौरा मोहद्दीनपुर के विक्रम सिंह, रठौरा नगला नीब की नेहा, समदपुर की सपना, सितौली की प्रभा देवी, ऊगरपुर सुल्तान पट्टी की जयंती, कैटहा के अनुराग सिंह यादव पर बर्खास्तगी की कार्रवाई तय है।

इसके अलावा राजेपुर ब्लाक में पंचायत सहायक प्रमोद कुमार, विशाल सिंह, अभिषेक कुमार व बेबी देवी कार्रवाई के घेरे में हैं। मोहम्मदाबाद 11, कायमगंज में 17, नवाबगंज में दो व शमसाबाद आठ पंचायत सहायकों ने सर्वे नहीं किया है। इससे कुल 70 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएम ने काम में रुचि न लेने पर ब्लाक कमालगंज, मोहम्म्दाबाद, शमसाबाद, नवाबगंज व कायमगंज एडीओ को नोटिस देकर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है। निगरानी कर रहे डीपीआरओ राजेश चौरसिया ने बताया कि सर्वे न करने वाले पंचायत सहायकों की सेवा समाप्त की जाएगी।



Source link

Verified by MonsterInsights