Now apply till 20th for Atul Maheshwari Scholarship Exam

अमर उजाला फाउंडेशन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला फाउंडेशन की प्रतिष्ठित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख विद्यार्थियों की मांग पर दस दिन और बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि, अब तक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर थी, जो अब 20 सितंबर कर दी गई है। विद्यार्थी परीक्षा का फॉर्म, फाउंडेशन की वेबसाइट https://foundation.amarujala.com/  या फिर अमर उजाला की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.amarujala.com/ पर या फिर इस लिंक  https://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2023 पर जाकर भर सकते हैं। फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा विभिन्न शहरों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगी। फॉर्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार शहर का चयन कर सकेंगे। 

इसके लिए 74 शहरों का विकल्प फॉर्म में दिया गया है। परीक्षा केंद्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसलिए हर आवेदक का ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है। 9वीं-10वीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 75-75 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इस छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम हो। 

जो विद्यार्थी कक्षा आठ में पढ़ रहे हैं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इस परीक्षा में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। पात्र विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। 2022 में एक लाख से अधिक विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 43 सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 17.3 लाख रुपये दिए गए थे।



Source link

Verified by MonsterInsights