
खुशनुमा मौसम का आनंद लेते दिल्लीवासी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन संपन्न होने के बाद सड़कों से प्रतिबंध हटने से एक बार फिर हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 53 दर्ज किया गया, जोकि रविवार के मुकाबले 7 अधिक है। हालांकि, दिल्ली की हवा का स्तर अभी भी संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है। एनसीआर में गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में लोगों ने सबसे साफ हवा सांस ली। वहीं, सबसे अधिक प्रदूषण का स्तर ग्रेटर नोएडा में दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एक्यूआई बढ़ने के पीछे सड़कों पर अधिक वाहन चलने और बारिश न होने को मान रहे हैं।