
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक शख्स ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान दे दी। स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ और मेट्रो कर्मी घायल शख्स को पास के अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही कोई दस्तावेज मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसकी पहचान करने में जुटी है।