
Narendra Modi, Fumio Kishida, Droupadi Murmu, Yuko Kishida
– फोटो : Social Media
विस्तार
जी-20 सम्मेलन में आए नेताओं की पत्नियों ने शनिवार को मोटे अनाज को खेत से थाली तक पहुंचने की प्रक्रिया देखी। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी योको किशिदा समेत करीब 15 नेताओं की पत्नियों ने पूसा-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में मोटे अनाज को उगाने से लेकर बनाने तक के हर पहलू को जाना।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा भी इसका हिस्सा बनीं। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर ने एक भव्य ‘मोटा अनाज-रंगोली’ से स्वागत किया। इसमें 18 देशों के मोटे अनाज और भारत में बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और किसान उत्पादक संगठनों को प्रदर्शित किया।
अक्षता की पोशाक में ब्रिटिश-भारतीय परंपरा का मिश्रण दिखा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति शनिवार को संगमरमर-प्रिंट की पोशाक पहने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नजर आईं। इसमें ब्रिटिश के साथ-साथ भारतीय परंपरा का मिश्रण देखने को मिला। इसे ब्रिटेन स्थित डिजाइनर मणिमेकला ने तैयार किया है।
मप्र की लहरी बाई से मिलीं
लहरी बाई उन 20 महिला किसानों में से हैं, जिन्होंने आईएआरआई में जी20 नेताओं की पत्नियों के साथ मोटे अनाज की खेती के बारे में अनुभव व ज्ञान साझा किया। मोटे अनाज के उत्पादक 11 राज्यों मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और ओडिशा के गांवों से महिला किसानों को आमंत्रित किया था।