विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के दावों के बीच एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र एरिया में हुई। मृतक की शिनाख्त मो. हनीफ खान (42) के रूप में हुई है। दरअसल गली में कुछ लोगों का मृतक के नाबालिग बेटे से झगड़ा हुआ था। पिता बीच-बचाव कराने के लिए वहां पहुंच गया। आरोपियों ने पत्थरों व लात-घूंसों से पीट-पीटकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।
इलाज के लिए उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां देर शाम उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा दिया है। मामले में कुछ महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना को लेकर एरिया में खासा रोष है। हनीफ की मौत के बाद भारी संख्या में लोगों ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने का घेराव किया। बाद में पुलिस ने सभी को समझाकर वापस भेजा।
हनीफ अपने परिवार के साथ ओखला फेस-2 की संजय कालोनी में रहता था। इसके परिवार में पत्नी के अलावा पांच बेटे व एक बेटी है। उसके ससुर कुतुबूद्दीन अहमद ने बताया कि उनका दामाद ओखला मंडी में काम करता था। शुक्रवार सुबह करीब 11.00 बजे उनका बेटा गली में खड़ी बाइक लेने गया। बाइक पर पहले से तीन-चार लड़के बैठे थे। हटने के लिए कहने पर वे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे।
विरोध करने पर बात बढ़ी और झगड़ा होने लगा। हनीफ बीच-बचाव कराने पहुंचा तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। कुछ महिलाएं भी वहां पहुंच गई। हनीफ को बुरी तरह पीटा गया। बाद में सभी फरार हो गए। जख्मी हालत में हनीफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम के समय उसने दम तोड़ दिया।