
आरएमएल अस्पताल
– फोटो : Social Media
विस्तार
राजधानी के अस्पतालों में कल भीड़ हो सकती है। जी-20 आयोजन को लेकर बंद हुए रास्तों के कारण शुक्रवार और शनिवार को अस्पतालों में मरीज नहीं पहुंच पाए। वहीं, बृहस्पतिवार को जन्माष्टमी के कारण भी अस्पताल बंद रहे। आज की छुट्टी है। ऐसे में चार दिनों के अंतराल के बाद कल मरीज बिना किसी बाधा के अस्पताल पहुंच पाएंगे।
डॉक्टरों की माने तो जी-20 आयोजन के कारण कुछ सप्ताह से डॉक्टर और अन्य स्टाफ व्यस्त थे। रविवार को आयोजन खत्म होने के साथ ही सोमवार से स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी। सफदरजंग, डॉ. राममनोहर लोहिया, लेडी हार्डिंग, लोकनायक, जीटीबी, डीडीयू, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट सहित अन्य अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 50 हजार से अधिक मरीज उपचार करवाने आते हैं। आशंका की जा रही है कि सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 60 हजार तक पहुंच सकती है। जी-20 आयोजन के दौरान दिल्ली में बंद रास्तों में कारण अस्पतालों की ओपीडी में 40 से 50 फीसदी ही मरीज पहुंच पाए थे।
10 फीसदी तक बढ़े टेलीमेडिसिन पर मरीज
जी-20 आयोजन को देखते हुए शुक्रवार और शनिवार को टेलीमेडिसिन पर मरीजों की संख्या में करीब 10 फीसदी का इजाफा देखा गया। आयोजन को लेकर पहले से दी गई जानकारी को देखते हुए मरीजों ने पहले ही सुविधा के लिए समय ले लिया था। एम्स, सफदरजंग, डॉ. राममनोहर लोहिया, लेडी हार्डिग, लोकनायक सहित अन्य अस्पताल विभिन्न सुविधाओं के लिए टेलीमेडिसिन से सुविधाएं देता है। इन अस्पतालों में ज्यादा संख्या में मरीज दिल्ली के बाहर से उपचार करवाने आते हैं। ऐसे में ज्यादातर मरीजों ने अस्पताल आने से बेहतर ऑनलाइन माध्यम से चिकित्सा सेवाएं लीं।
मौसम बदलते ही बढ़ रही समस्या
मौसम में आए बदलाव के साथ ही वायरल व बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों की माने तो सोमवार से बुधवार की ओपीडी में 20 से 30 फीसदी तक ऐसे मरीज आए थे। बृहस्पतिवार से मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में संभावना है कि सोमवार को बड़ी संख्या में वायरल से पीड़ित मरीज अस्पताल आएंगे। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों से बारिश, मच्छर जनित रोग के बढ़ने के कारण वायरल व मौसमी बीमारी के आंकड़े बढ़ रहे हैं। अस्पताल पहुंचे मरीजों की माने तो हर घर में एक दो केस वायरल के दिख रहे हैं।