प्राथमिक चिकित्सा दिवस
जांचों पुकारो और देखभाल करो प्राथमिक चिकित्सा के मूल सिद्धांत|
ग्लोबल साइंस क्लब के तत्वाधान में कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में प्राथमिक चिकित्सा के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,| चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें केशव व कमला क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे |पंकज,केशव प्रजापति, सुरेंद्र, राखी और दुर्गा की प्रस्तुतियां भी सराही गई | क्लब के जिला समन्वयक अमित शर्मा ने बताया कि 2023 विश्व प्राथमिक शिक्षा दिवस की थीम है *डिजिटल संसार में प्राथमिक चिकित्सा* प्राथमिक चिकित्सा और ज्ञान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिजिटल नवाचार का समावेश |शिक्षक अजय कुमार,अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान बहुत जरूरी है| यह दुर्घटना और आकस्मिक परिस्थितियों में मृत्यु और जीवन के बीच का अंतर बढ़ाना है| विकसित राष्ट्र के लक्ष्य के लिए प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान जन-जन को अर्जित करना होगाl क्लब के राज्य समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि *जांचों,पुकारो और देखभाल करो प्राथमिक चिकित्सा के तीन मूल सिद्धांत हैं| हम पीड़ित की जांच करें मदद के लिए पुकारे तथा मदद आने तक उसकी देखभाल सुनिश्चित करें |प्राथमिक चिकित्सा में ए बी सी को जानना बहुत जरूरी है ए अर्थात एयर,वायु संचार, बी अर्थात ब्लीडिंग रक्त का बहाना सी अर्थात कोरोनरी हृदय रोग संबंधी आपदाl नाक लेने वायु का मार्ग का विरुद्ध हो गया हो तो सबसे पहले उसे यदि रक्त बह रहा है तो उसे रोकने का प्रयास करें सी अर्थात कोरोनरी यदि हृदय संबंधी इमरजेंसी है तो कार्डियक मसाज आदि को जानना जरूरी है lकुत्ते के काटने मैं बिना समय गवाऐ राजकीय चिकित्सालय से इलाज प्राप्त करें।