विस्तार


जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए दो अल्ट्रा सेफ कार द बीस्ट कारें भारत आई हैं। अगर एक कार के साथ कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरी का इस्तेमाल करेंगे। 

ये कारें दो दिन पहले भारत पहुंच चुकी थीं। सम्मेलन में आए अमेरिका के काफिले में सबसे ज्यादा 40 कारें आई हैं। इनमें से पांच से छह कारें अमेरिका से आई हैं। बाकी कारें दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से ली गई हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले अमेरिका, चीन व फ्रांस ऐसे देश है जो दिल्ली में अपने देश की गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे। 

चीनी प्रधानमंत्री के काफिले में करीब 28 से 35 कारें शामिल होंगी। बाकी अन्य देशों को भारत सरकार की ओर से गाडिय़ां उपलब्ध कराई जाएंगी। सुरक्षा एजेंसियों के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 40 कारें अमेरिकी काफिले के साथ चलेंगी। मगर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आवास गए अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में सिर्फ 25 कारों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। 

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां सभी विदेशी कारें, होटल व अन्य जगहों की कुछ समय बाद एयर चेकिंग कर रही हैं। इसके तहत विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की कार की राष्ट्राध्यक्ष की हर गतिविधि के बाद के एयर चेकिंग की जाती हैं। 

बीस्ट की विशेषताएं…

  • कैडिलेक की कार दा बीस्ट को किले जैसी चाक-चौबंद सुरक्षा वाली कार माना जाता है
  • इसमें बख्तरबंद बाहरी हिस्सा, बख्तरबंद खिड़कियां, टॉप-स्पेक कम्युनिकेशंस सिस्टम और केवलर-रीइनफोर्स्ड टायर्स होते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस कार में आमतौर पर 9 खास सुरक्षा सुविधाएं होती हैं
  • किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति में इसमें राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप वाले रक्त की आपूर्ति करने की व्यवस्था रहती है
  • इसमें ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा भी दी गई है
  • इसे रोलिंग बंकर भी कहा जाता है। इस कार पर किसी धमाके का भी कोई असर नहीं होता है। दावा किया जाता है कि यह कार क्षुद्र ग्रह के टकराव में भी सुरक्षित रह सकती है। 
  • यह पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है। इसकी बुलेट प्रूफ क्षमता 1,000 पाउंड तक की है। इसे सबसे हल्के अपारदर्शी व्हीकल कवच की सुरक्षा मिलती है। ये बैलिस्टिक स्टील के मुकाबले 10 गुना ज्यादा मजबूत होता है
  • इस कार के अंदर मौजूद राष्ट्रपति समेत बाकी लोग खिड़की नीचे किए बिना या दरवाजा खोले बिना बाहर की आवाजें आसानी से सुन सकते हैं। इसकी विंडोज भी बेहद खास होती हैं। इसमें बैलिस्टिक ग्लास विंडो होती हैं, जो बंदूकों की गोलियों के असर को बेकार करने में पूरी तरह से सक्षम होती हैं
  • अगर हमलावर बेहद करीब पहुंचने में सफल हो जाता है और दरवाजे को खोलकर अंदर घुसने की कोशिश करेगा तो करंट लगेगा



Source link

Verified by MonsterInsights