संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद

Updated Sun, 10 Sep 2023 12:56 AM IST

फोटो- 11 घटनास्थल पर मौजूद परिजनों से जानकारी लेते कोतवाल ज्ञानेंद्र कुमार सिंह।

-पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

संवाद न्यूज एजेंसी

गंजमुरादाबाद। कुशराजपुर गांव में पांच दिन से लापता युवक का शव गांव से आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ पर झाड़ियों के बीच रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बांगरमऊ कोतवाली के गांव कुशराजपुर निवासी अनिल कुमार रैदास (28) चार सितंबर की शाम परिजनों को बिना कुछ बताए घर से चला गया था। उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजन तलाश कर रहे थे। शनिवार दोपहर बाद उसका शव आधा किलोमीटर दूर एक पेड़ पर झाड़ियों के बीच रस्सी के फंदे से लटका मिला। पिता श्यामलाल की सूचना पर कोतवाल ने जांच की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक अविवाहित था और खेती में पिता का हाथ बटाता था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बेटे की मौत से मां छेदाना और अन्य परिजन बेहाल हैं। ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है। कोतवाल ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजन घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Verified by MonsterInsights