– 28 जुलाई को बीमारी से पत्नी की हो गई थी मौत

– पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर की जांच पड़ताल

संवाद न्यूज एजेंसी

फर्रुखबाद। पत्नी के वियोग में टैक्सी चालक ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की 28 जुलाई को बीमारी से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फाेरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल कर बच्चों से जानकारी की।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कुटरा नगला तीन तालाब निवासी संतोष बाथम(42) नोएडा में टैक्सी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी आरती व बच्चे अंशुल, अनमोल व मुस्कान साथ रहते थे। पत्नी आरती की 28 जुलाई को बीमारी से मौत हो गई। जानकारी होने पर संतोष काम छोड़कर घर आ गया था। पत्नी की मौत के बाद से संतोष परेशान चल रहा था। शनिवार को बच्चे बाहर खेल रहे थे। संतोष के आंगन में पेड़ लगा है। संतोष ने दुपट्टे से पेड़ में फंदा लगाया और उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली। बेटा अंशुल घर आया। पिता को फंदे पर लटका पाया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाल सचिन कुमार सिंह व फाेरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद बच्चों व आसपास के लोगों से जानकारी की। शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।



Source link

Verified by MonsterInsights