कमालगंज। खाद की बोरियां उतारकर वापस जा रहा ट्रैक्टर ट्राॅला आगे चल रहे वाहन के ब्रेक लगाने से अनियंत्रित सड़क किनारे खाई में पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को उठाकर चालक को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को देख बिलखने लगे। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कानपुर-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित नगला दाऊद गांव के पास शुक्रवार शाम करीब 4:45 बजे गुरसहायगंज की ओर से दो ट्रैक्टर ट्राॅला तेज रफ्तार में फतेहगढ़ जा रहे थे। मौलाना आजाद इंटर काॅलेज के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे चल रहा ट्रैक्टर ट्राॅला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुलिया की खाई में गिर गया। दूसरे ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर पलट जाने से चालक दब गया। आस-पास मौजूद ग्रामीण भागकर पहुंचे। ग्रामीणों व राहगीरों ने मिलकर ट्रैक्टर के हिस्से को उठाकर अंदर दबे चालक को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर टीम के साथ पहुंचे एसएसआई सत्यप्रकाश घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक डॉ मान सिंह ने चालक को मृत घोषित कर दिया गया।

एसएसआई सत्यप्रकाश ने चालक के पास मिले मोबाइल से कॉल कर उसके परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाली के गांव निंनौआ निवासी हरीश चंद्र ने चालक की शिनाख्त भतीजे बृजराज सिंह (28) के रूप में की। शव को देख चालक की पत्नी नन्ही देवी व चाची सुनीता बिलखने लगी। हरीश चंद्र ने बताया कि बृजराज कीरतपुर निवासी गुड्डन का ट्रैक्टर-ट्राॅला चलाता है। शुक्रवार सुबह वह गुड्डन के गोदाम से खाद की बोरियां लेकर कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में ले गया था। बृजराज का बड़ा भाई अनुराग भी ड्राइवर की नौकरी करता है। उसकी बहन राधा व लक्ष्मी की शादी हो गई। पिता आशाराम की मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष राजेश राय ने परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बृजराज व उसके साथी दूसरे ट्रैक्टर चालक ने अस्पताल के बाहर चाट पकौड़ी की दुकान पर नाश्ता किया। इसके बाद दोनों चालक ट्रैक्टर को तेजी से भगाते हुए ले गए थे।



Source link

Verified by MonsterInsights