संवाद न्यूज एजेंसी, फर्रूखाबाद

Updated Sun, 10 Sep 2023 12:53 AM IST

फोटो- 16, 17

– प्रधानाध्यापिका ने कई बार बीएसए और बीईओ को भेजा पत्र, नहीं हुई सुनवाई

संवाद न्यूज एजेंसी

अमृतपुर। जर्जर विद्यालय में बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर है। कई बार विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय गढ़िया महमदपुर का प्राथमिक विद्यालय जर्जर हो चुका है। शनिवार को बारिश होने के कारण बच्चे व शिक्षक बरामदे में भरे पानी में खड़े रहे। प्रधानाध्यापिका रत्नेश विक्रम सिंह ने बताया कि जर्जर भवन के बारे में बीईओ व बीएसए को कई बार प्रार्थना पत्र भेज चुकी हैं। डेढ़ महीना से अधिक समय तक बाढ़ का पानी विद्यालय में भरा रहा। जिस कारण विद्यालय कीदीवारें और चटक गई हैं। दो दिन से हो रही बारिश के चलते क्षतिग्रस्त दीवारों और फर्श से पानी कमरों व बरामदे में भर गया है। शिक्षक व बच्चों के लिए जर्जर भवन खतरा बना हुआ है। जर्जर विद्यालय भवन में 75 बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग के इस ओर कोई ध्यान न देने से कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर दूसरी जगह व्यवस्था करने की मांग की है।



Source link

Verified by MonsterInsights